Gold Silver

राजस्थान में 17 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट,18 से सर्दी तेज होने के आसार

 

राजस्थान में 17 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट,18 से सर्दी तेज होने के आसार
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा नजर आया। इससे वीजिबिलिटी काफी कम रही। वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग ने संभाग में कल भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
श्रीगंगानगर में शनिवार को सुबह घना कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही। इससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। सर्दी से बचने नजर आ रहे हैं। वही सर्दी के कारण अलाव भी जलने लगे हैं।
बीते 24 घंटे में दर्ज हुआ तापमान
जयपुर, जोधपुर, सीकर समेत कई जिलों में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने 17-18 नवंबर से टेम्प्रेचर में और ज्यादा गिरावट होने और सर्दी तेज होने की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान बाड़मेर, चूरू और जालोर जिले में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 31.6, भीलवाड़ा में 31, जैसलमेर में 32.4, उदयपुर में 30.1, जोधपुर में 33.2 और कोटा में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सबसे ठंडा दिन कल गंगानगर जिले में रहा, जहां कोहरे और धुंध के चलते सूरज की चमक पूरे दिन कमजोर रही और यहां अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। हनुमानगढ़ में भी कुछ ऐसा ही मौसम रहा, यहां अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
एंटी साइक्लोन बनने से चलने लगी ठंडी हवाएं
राजस्थान में इस समय एक एंटी साइक्लोन सिस्टम बना है। इससे यहां अधिकांश जिलों में सुबह-शाम रात में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई। इससे कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गए।
जयपुर में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.6, अजमेर में 15.8, उदयपुर में 14.4, सीकर में 13, पिलानी में 15.6, अलवर में 15.4, भीलवाड़ा में 14.4, चूरू में 15.6 और जालौर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।

Join Whatsapp 26