बीकानेर में कोरोना की मार के बीच डेंगू का डंक

बीकानेर में कोरोना की मार के बीच डेंगू का डंक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो बीकानेर में कोरोना के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अब डेंगू ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया हैं। जिसके चलते डेंगू के मरीज भी अस्पतालों व डिस्पेसरियों में पहुंचने लगे है। हालात यह है कि इससे बच्चे अधिक प्रभावित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि डेंगू के रोगी आ रहे हैं,हर रोज चार से पांच रोगी डेंगू के मिल रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। फिर भी पीबीएम के शिशु चिकित्सालय में भी डेंगू के रोगी लगातार पहुंच रहे हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम सिंह सेंगर ने बताया कि अस्पताल में अभी भी पांच-सात बच्चे डेंगू के कारण भर्ती है। अधिकांश रोगियों को घर पर ही इलाज दिया जा रहा है। ज्यादा गंभीर होने पर या प्लेटलेट्स पचास हजार से भी कम होने पर रोगी को भर्ती किया जा रहा है। डॉ. सेंगर ने बताया कि अक्टूबर माह में डेंगू के मामले अधिक आते हैं लेकिन इस बार नवम्बर मध्य तक डेंगू के रोगी कम नहीं हुए हैं।
ऐसे बच सकते हैं डेंगू से
डॉ. सेंगर का कहना है कि डेंगू का मच्छर ठंडी जगह देखता है। ऐसे में घर में आसपास जहां भी पानी एकत्र होता है, वहां एक चम्मच तेल डाल देना चाहिए। मच्छरों को देखते ही नष्ट करने का प्रयास करना चाहिए। डेंगू का मच्छर नालियों के साथ ही स्वच्छ पानी में ज्यादा पनपते हैं।
मलेरिया नहीं है इस बार
आमतौर पर इस मौसम में मलेरिया से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है लेकिन इस बार मलेरिया कम है। इसका बड़ा कारण कोरोना के कारण मेलों पर लगी रोक है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |