Gold Silver

डेंगू का डंक कर रहा शहर को बीमार, अब तक 505 केस पॉजिटिव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। डेंगू के प्रसार को रोकने स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। न केवल फील्ड स्टाफ द्वारा घर-घर सर्वे वह एंटी लारवा कार्यवाही की जा रही है बल्कि उच्च अधिकारियों द्वारा उनके कार्य को मॉनिटर भी किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जेल रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न 1 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ की समय पर उपस्थिति, मौसमी बीमारियों से संबंधित एंटी लार्वा एवं एंटी एडल्ट एक्टिविटी, घर-घर सर्वे की जांच की। उपस्थित समस्त स्टाफ को डेंगू मलेरिया संबंधी मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु प्रतिदिन अधिक से अधिक घर – घर सर्वे करने, बुखार के रोगियों की स्लाइड लेने, पॉजिटिव केस के आस – पास के घरों में एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट एक्टिविटी संपादित करने हेतु निर्देशित किया। लैब कार्मिकों को ओपीडी में आने वाले बुखार से संबंधित समस्त रोगियों की स्लाइड लेने को कहा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत अधिक से अधिक जांचे संपादित करवाने व निशुल्क दवा वितरण केंद्रों में मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक दवाइयां की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु पाबंद किया। नर्सिंग स्टाफ को अधीनस्थ संचालित समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में उपचार व एंटी लार्वा, एंटी एडल्ट एक्टिविटी के बारे में समझाने को कहा। समस्त स्टाफ को ओपीडी में आने वाले मरीजों से उचित व्यवहार करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंबलू , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर तथा उदासर क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां स्टाफ, एएनएम, आशा सभी से बैठक कर डेंगू नियंत्रण हेतु अलर्ट मोड पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया तथा आमजन से भी एंटी लारवा गतिविधियों को प्रति सप्ताह दोहराने की अपील की। डॉ गुप्ता ने बताया कि आदिनांक जिले में डेंगू के 505 तथा मलेरिया के 68 केस दर्ज किए गए हैं।

Join Whatsapp 26