
बीकानेर में डेंगू का डंक बन रहा जानलेवा, गंगाशहर निवासी युवक की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में डेंगू फिर से जानलेवा बन चुका है। इस डेंगू के डंक ने गंगाशहर निवासी युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी 28 वर्षीय युवक को करीब 12 दिनों पहले डेंगू हुआ था। अलग अलग चिकित्सकों का इलाज चला। बाद में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ई वार्ड से पोस्ट कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। हालत में सुधार ना होने पर जयपुर रेफर किया गया। जयपुर के अस्पताल में दो दिन ईलाज चलने के बाद सोमवार दोपहर को मौत हो गई। इससे पहले मई माह में डेंगू से चार मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद इस माह एक महिला की डेंगू से मौत हुई। अब युवक की डेंगू से मौत हो गई। हालांकि मौत जयपुर में होने की वजह से इसे पीबीएम के आंकड़ों में गिना नहीं गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सीजन डेंगू के 810 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 71 मलेरिया व 17 चिकनगुनिया के मरीज भी सामने आए हैं।
जिले में अब तक 810 मरीज मिले पॉजिटिव
साल 2024 में बीकानेर जिले में डेंगू के 810 रोगी मिले हैं। जिसमें पांच की मौत हुई। 805 रोगियों की जान बचा ली गई। पीबीएम में भर्ती रोगियों की संख्या ज्यादा थी, क्योंकि यहां श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अनूपगढ़, नागौर तक से रोगी पहुंचते हैं। इनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के क्षेत्र वाले एरिया से भर्ती रोगियों की संख्या 810 थी।
प्राइवेट हॉस्पिटल या निजी क्लिनिक पहुंचने वाले मरीजों की गिनती नहीं
उधर, सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचने वाले रोगियों की गिनती नहीं हो रही। बड़ी संख्या में रोगी प्राइवेट हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट प्रेक्टिशनर के यहां पहुंच जाते हैं। वहीं इलाज लेकर ठीक हो जाते हैं। ऐसे में इन रोगियों की गिनती नहीं हो पाती। एक अनुमान के मुताबिक ऐसे रोगियों की संख्या भी सैकड़ों में है।
हर साल डेंगू का कहर
बीकानेर में अब हर साल ही डेंगू के मच्छर का प्रकोप रहता है। अब से पहले वर्ष 2021 में डेंगू रोगियों की संख्या 933 तक पहुंच गई थी। तब सिर्फ आईएम पॉजिटिव को ही डेंगू पॉजिटिव माना जाता था लेकिन अब एनएस वन पॉजिटिव रोगी को भी डेंगू में पॉजिटिव मानकर गिना जाता है। ऐसे में रोगियों की संख्या बढ़ी हुई सामने आई है।


