Gold Silver

बीकानेर में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अब तक तीन सौ से ज्यादा मरीज, सबसे ज्यादा बीकानेर शहर में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। बीकानेर शहर के अलावा गांवों में भी डेंगू के रोगी सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक करीब तीन सौ डेंगू रोगी सामने आ चुके हैं, जिसमें सर्वाधिक बीकानेर शहर में है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने के अनुसार बीकानेर में डेंगू के मरीज हर रोज मिल रहे हैं। बारिश के बाद आमतौर पर डेंगू के मच्छर ये बीमारी फैलाते हैं। इस बार भी बीकानेर शहर के कई मोहल्लों में डेंगू के मरीज मिले हैं। बीकानेर में डेंगू बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जहां रोगी मिल रहे हैं, उस पूरे क्षेत्र को स्केन किया जा रहा है। लोगों के ब्लड सैंपल लेने के साथ ही वहां मच्छर मारने के लिए भी दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।

 

सबसे ज्यादा बीकानेर शहर में

बीकानेर शहर में अब तक 101 डेंगू रोगी सामने आए हैं। इसके अलावा बीकानेर ग्रामीण में 39, नोखा में 27, श्रीडूंगरगढ़ में दो, कोलायत में 22, लूणकरनसर में 18, खाजूवाला में 24 रोगी मिले हैं। वहीं करीब सत्तर मरीज ऐसे हैं, जिनके गांव का पता नहीं चल पाया है। वर्ष 2024 में डेंगू के 301 तथा मलेरिया के 52 केस चिन्हित किए गए हैं।

 

मिशन अगेंस्ट डूंगर अभियान जारी

मिशन अगेंस्ट डेंगू के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की जिला मुख्यालय टीम द्वारा तिलक नगर, अम्बेडकर नगर और गंगाशहर क्षेत्र में एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों बड़ा अभियान चलाया गया। नगर निगम की ओर से प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग की कार्यवाही लगातार जारी है वहीं डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला रैपिड रिस्पांस टीम विभिन्न हाई रिस्क शहरी क्षेत्रों में मलेरिया डेंगू नियंत्रण हेतु सघन गतिविधियां संचालित कर रही हैं। गुरुवार को विशेष रुप से बड़े दल द्वारा 221 घरों का गहन सर्वे कर लारवा पैदा करने वाले संभावित स्थानों जैसे कूलर, फ्रिज ट्रे, पालसिये, छत पर पड़े कबाड़ आदि को खंगाला। जहां लार्वा मिले उसे तत्काल खाली व साफ करवाया।

Join Whatsapp 26