Gold Silver

बीकानेर में डेंगू कन्ट्रोल की कवायद, आमजन बरते सावधानी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में डेंगू कन्ट्रोल के लिए प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। कल से सभी कार्यालयों में रविवार को घर-घर एंटी लार्वा गतिविधियां, साइकिल रैली, पैदल मार्च और नुक्कड़ नाटक से जागरूकता कासंदेश देंगे। कलेक्टर नमित मेहताने आज बैठक ली। और कहा कि आमजन ध्यान रखें और सावधानी बरते।

Join Whatsapp 26