
डेंगू का डंक: 4 दिन में इतने पॉजिटिव, अब तक सामने आ चुके है 300 से अधिक मामले





डेंगू का डंक: 4 दिन में इतने पॉजिटिव, अब तक सामने आ चुके है 300 से अधिक मामले
बीकानेर। मौसमी बीमारियों के चलते डेंगू का डंक दिनों दिन तेज हो रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर बीमारियों की रोकथाम के प्रयास कर रहा है। विभाग का मानना है कि इस माह में और डेंगू मरीज आने की संभावना है। जबकि नवंबर में डेंगू पॉजिटिव की संया कुछ हद तक कम हो जाएगी।फिलहाल, गत चार दिनों में ही 25 नए मरीज डेंगू के रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले 29 सितंबर तक 335 मरीज डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। तीन अक्टूबर तक यह संया 360 तक पहुंच गई है। इस सप्ताह यह संख्या और बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधान रहते हुए मच्छरों को दूर भगाने के सभी उपाय करने की नसीहत दी है। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर रोज तकरीबन 50 घरों का सर्वे कर रही हैं। खास तौर से उन इलाकों में, जहां किसी घर से किसी व्यक्ति की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। उसके मकाने के आसपास 50 मकानों का सर्वे शुरू कर दिया जाता है। पीड़ित व्यक्ति के घर के सभी सदस्यों की भी जांच की जाती है। साथ ही पानी जमा होने वाले स्थानों पर लार्वा को नष्ट किया जाता है। विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के करीब 250 विद्यार्थी प्रतिदिन सर्वे में जुटे हुए हैं।

