Gold Silver

बीकानेर में डेंगू हुआ जानलेवा : कोठारी ने हाथ खड़े किए , पीबीएम में 25 वर्षीय युवक की हुई मौत

सावधान! जिले में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब डेंगू जानलेवा साबित होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। डेंगू से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे आंकड़ों में शामिल नहीं किया है। मिली जानकारी के अनुसार भादला गांव निवासी गिरधारी पुत्र अनुपाराम डूडी उम्र 25 को तीन दिन पहले बुखार आया। बुखार आने के बाद डेंगू की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद परिजनों ने कोठारी हॉस्पीटल में गिरधारी को भर्ती करवाया। यहां पर डॉक्टर्स के प्रयास नाकाफी साबित हुए। प्लेटलेट्स तीस हजार आने पर हाथ खड़े कर दिए तो परिजनों ने एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया। इस निजी हॉस्पीटल ने भी हाथ खड़े दिए। अंतत पीबीएम हॉस्पीटल लेकर पहुंचे तो आईसीयू में भर्ती किया गया। देर रात्रि को इलाज के दौरान गिरधारी नम दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक गिरधारी म्यूजियम सर्किल स्थित करण हीरो में काम करता था और मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। जिले में दिनो-दिन स्थितियां बिगड़ती जा रही है। पीबीएम सहित सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Join Whatsapp 26