[t4b-ticker]

डेंगू के पांच नए रोगी पीबीएम पहुंचे

बीकानेर। डेंगू का डंक अब डराने लगा है। बीते 24 घंटे में पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे बुखार के 62 में से पांच रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से चार लोगों की हालत खराब होने पर उन्हें भर्ती किया गया है। इन पांच नए रोगियों के साथ ही इस वर्ष अब तक डेंगू के 80 रोगी पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं जिनमें से 58 का भर्ती कर इलाज किया। एक रोगी की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। हालंाकि इस सीजन में डेंगू का प्रकोप आमतौर पर होता है लेकिन ज्यों-ज्यों रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है हॉस्पिटल प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी जिलेभर में स्वास्थ्यकर्मियों, डाक्टर्स को अलर्ट किया है। जिस इलाके से रोगी रिपोर्ट हो रहा है वहां तुरंत टीमें भेजकर बुखार पीडि़तों की स्क्रीनिंग का आदेश दिया गया है। डेंगू रोगी के इलाके में फोगिंग-स्प्रे और पानी की कुंडियों की जांच के साथ ही मच्छरों का घनत्व भी मापा जा रहा है। बीकानेर में इस बीमारी को लेकर हाई अलर्ट होने का एक कारण है बीते साल सामने आया प्रकोप। पिछले साल इस बीमारी की चपेट में आकर 647 लोग पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे थे। इससे भी ज्यादा डरावनी बात यह है कि इनमें से 10 लोगों की मौत हो गई। डेंगू का प्रकोप का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है।े

Join Whatsapp