
रेल के निजीकरण को रोकने के लिए पूरे भारत में 9 अगस्त से होगा प्रदर्शन






खुलासा न्यूज बीकानेर। अगस्त 1942 में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की सुरुवात की व भारत छोड़ कर जाने के लिए अग्रेजो को मजबूर करने के लिए एक सामूहिक नागरिक अवघ्या आंदोलन करो या मरो आरंभ करने का निर्णय लिया । इस आंदोलन की वर्षगांठ पर आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने 9 अगस्त को पूरे भारत मे निजीकरण के विरोध में ट्वीट व प्रदर्शन करने का उदघोष किया ।।आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पे नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, बीकानेर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनिल व्यास ने बतलाया कि आज निजीकरण के विरोध में बीकानेर मंडल के लगभग 40 स्टेशनों पर प्रदर्शन किया गया व सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच लगभग 5 से 6 हजार रेल कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ रेल मंत्रालय को ट्वीट किया । व्यास ने बतलाया कि बीकानेर में सुबह 8 बजे रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ के सामने हजारो की संख्या में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व रेलवे कॉलोनी में एक विशाल वाहन रैली निकाली गई व दोपहर को 3 बजे आरपीएफ कॉलोनी व माल गोदाम रेलवे कॉलोनी में पैदल रैली निकाल कर निजीकरण के विरोध में अपनी एकता का परिचय दिया । व्यास ने रैली को संबोधित करते हुवे कहा कि वर्तमान सरकार रेलवे के 108 रूटों पर 151 ट्रेन्स प्राइवेट ओपेरेट्रो को 35 साल के लिए चलाने के लिए मीटिंग भी की है । व्यास ने कहा कि निजीकरण से सस्ता ओ सुलभ यातायात समाप्त हो जाएगा, अनेक प्रकार की रियायते खत्म हो जाएगी जैसे वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार, खिलाड़ी, केंसर, हार्ट इत्यादि कई सुविघा निजीकरण से खत्म हो जाएगी। व्यास ने कहा कि भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है इसका निजीकरण मंजूर नही होगा अब सरकार की बंद आँखे खोलने का समय आ गया है । भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पे भारतीय रेल का निजीकरण रोको आंदोलन रुकने वाला नही है, अब गांधी जी तरह कर्मचारियों ने भी करो या मरो निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की सुरुवात कर आज 9 अगस्त से आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आव्हान पर ट्वीट व प्रदर्शन कर अपनी एकता का परिचय दे दिया है । व्यास ने बतलाया कि बीकानेर मंडल की सभी शाखाओ पर प्रमोद यादव, प्रताप सिंह, ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, बलबीर सिंह ने बीकानेर, सुभाष मीना व इकबाल सिंह, हनुमानगढ़, बहादुर सिंह व रामविनय ने सूरतगढ़ , प्रेम सैनी व हुकम सिंह ने सिरसा , नवलसिंह व शेमशेर सिंह ने चुरू, नरेंद्र भारद्वाज व होशियार सिंह ने भटिंडा, जसविंदर सिंह व सचिदानंद ने गंगानगर व एस. एन.रॉय व रामसिंह के नेतृत्व में बीकानेर मंडल की सभी यूनियन के शाखाओ पेर प्रदर्शन किया गया ।


