Gold Silver

जिला प्रशासन द्वारा तोड़ गये आशियानों के विरोध में किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में नगर पालिका के द्वारा इस कड़ाके की सर्दी में गरीबों के आशियानों को तोड़ दिया गया जिससे गरीब लोगों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर इस कड़ाके की सर्दी में खुली छत्त के नीचे बैठना पड़ा। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि श्रीडूंगरगढ़ मं मालियों की बस्ती में गरीब लोगों के घर तोड़े गये एक तरफ जहां सरकार लोगों के लिए आशियाने बना रही है वहीं दूसरी तरफ बिना किसी अधिकार के नगर पालिका द्वारा तानाशाही का रैवया अपनाकर छोटे-छोटे बच्चे व बिना महिला पुलिस के सफाई कर्मचारियों के द्वारा महिलाओं को घरों से बाहर निकाल कर सड़क पर बुरी तरह से घसीटा कर बाहर निकाला। इस दौरान उच्च अधिकारी मौके पर खड़े तमाशा देखते रहे। सारस्वत ने कहा कि प्रशासन को बताया गया है कि मालियों की बस्ती में अनधिकृत रुप से तोड़े गए पक्के माकनों के दोषी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Join Whatsapp 26