
शहर में नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, देखे वीडियो






शहर में नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़। बीकानेर में दिनोंदिन नशे की प्रवृत्ति बढ़ती ही जा रही है। यहां नशा बेचने के साथ-साथ नशा करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। नशे पर लगाम लगाने के लिए आज युवाओ ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और इसके साथ ही एसपी को नशे के कारोबार रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा।
लोगो ने कहा की भुट्टो का बास से लेकर पूगल फंटा चौराहा तक यह एयरपोर्ट रोड मुख्य रूप से नशा बेचने वाले तथा जुआ खेलने वालों का गढ़ बन चुकी है। यह सड़क बड़े माफियाओं के गिरफ्त में है जो की बीकानेर की बदनामी का बड़ा कारण है। इस तरीके के व्यापार करने वाले लोगों ने सैकड़ो घर बर्बाद कर दिए हैं। लोगो की मांग है की पुलिस प्रशासन शख्ती से अभियान चलाकर विशेष रूप से भुट्टो का बास और सर्वोदय बस्ती, पुगल रोड को इन नशा एवं जुआ माफियाओं से मुक्त करवाए। क्योकि पूर्व में 4 जुलाई को यहां एक हत्या भी हो चुकी है और पिछले कई महीनो में यहाँ सैकड़ो आपराधिक घटनाये भी घटित हो चुकी है।


