हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन





सुजानगढ़। शहर में हो रही चोरी की वारदातो व भाजयु मोर्चा के पदाधिकारी अमन सोनी पर हुए गिरफ्तार न करने के विरोध में भाजपा की ओर से प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गांधी चैक से पूर्व खेमाराम मेघवाल, विधानसभा संयोक वैद्य भंवरलाल शर्मा, नगर अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में जुलूस निकला। मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय चौहान, जिलामंत्री रिछपाल बिजारणियां की अगुवाई में कार्यकर्ता सांकेतिक धरना पर बैठे। जिला संयोजक श्रीकान्त ओझा, महेश जोशी, मोर्चा नगर अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, एबीवीपी नगर मंत्री धीरज बोचीवाल ने शहर में बढ़ते अपराधों पर चिन्ता प्रकट की। इसके बाद नायब तहसीलदार को शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में खेमाराम मेघवाल, भंवरलाल शर्मा, सब्जीमंडी मंत्री भीकमचंद जोशी, नवरतन पुरोहित, विजय चैहान आदि शामिल थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |