बच्चे को कुलचने के मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बच्चे को कुलचने के मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिवबाड़ी एरिया में एक नौ साल के बच्चे को कार से रौंदने के मामले में परिजन और क्षेत्र के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची और न्याय दिलाने की मांग रखी। पिछले दिनों शिवबाड़ी में नौ साल के विराट को एक युवक ने तेज गति से कार चलाते हुए ननिहाल के आगे ही रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विराट अपने ननिहाल आया हुआ था। उसके नाना बिरमदेव ने आरोप लगाया कि एक्सीडेंट करने वाला युवक शराब के नशे में धुत्त था। अब उसकी जमानत करवाने की तैयारी हो रही है। ऐसे में विरोध करने पहुंचे। बिरमदेव ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया। एसपी ने तुरंत थानाधिकारी महावीर प्रसाद से बात की और अब तक की जांच के बारे में रिपोर्ट ली। ये भी निर्देश दिए कि इस मामले में अगली सुनवाई से पहले पूरे मामले पर चर्चा की जाए। एसपी से बातचीत के बाद संतुष्ट नजर आए बिरमदेव ने बताया कि पुलिस अगर गंभीरता से जांच करेगी तो दोषी को सजा मिल सकेगी। धरना देने वालों में विराट के ननिहाल पक्ष की महिलाएं बड़ी संख्या में थी। बिरमदेव खुद सदमे में है कि उनका दोहिता गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए उनके पास आया था लेकिन वो वापस जीवित अपने घर नहीं जा सका। नागौर निवासी विराट की मौत के बाद से परिवार सदमे में है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |