
किसान का शव रखकर कर रहे प्रदर्शन, यह है मांगे






बीकानेर. राववाला में 11केवी करंट लगने से गुरुवार को किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को घटना स्थल पर ही किसान का शव रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने धरना लगाया हुआ है। विद्युत विभाग के दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक किसान के शव को रखकर परिजन व ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और मृतक के पुत्र को नौकरी देने की मांग की। किसान की मौत के बाद घटनास्थल पर ग्रामीण व परिजन डटे रहे। बज्जू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसिंह भाटी, पूर्व सरपंच भूपराम भाम्भू, किसान नेता हुकमाराम विश्नोई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद है।


