Gold Silver

हर दो साल में लाल किले पर प्रदर्शन, इस साल बीाकनेर में, महिला जवानों ने दिखाया स्टंट

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  शनिवार को बीकानेर में जूनागढ़ के आगे आम नागरिकों के लिए BSF की जांबाज टीम ने बाइक पर स्टंट करके दिखाया कि किस तरह सीमा पर जवान जान हथैली पर लेकर काम कर रहे हैं। न सिर्फ पुरुष बल्कि BSF की महिला जवानों ने भी दम दिखाया।

BSF के DIG पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में जांबाज टीम के करीब पचास जवानों ने एक के बाद एक प्रदर्शन किया।  BSF की ये टीम हर दो साल में लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदर्शन करती है। पिछले साल भी ये प्रदर्शन किया गया था, अब इस साल बीाकनेर के करणी सिंह स्टेडियम में प्रदर्शन करेगी और अगले साल फिर लाल किले पर प्रदर्शन होगा। जांबाज टीम में बाइकर्स का चयन कड़ी ट्रेनिंग के बाद किया जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=216mY6AgypI

Join Whatsapp 26