
कोविड स्वास्थ्य सहायकों को हटाने के विरोध में प्रदर्शन






बीकानेर. कोविड स्वास्थ्य सहायकों को हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना काल के समय कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी जान की परवान किये बगैर टीकाकरण, घर घर सर्वे, दवा वितरण व सैम्पलिंग कार्य किये है। आज जब
कोरोना का प्रकोप जब काम हो गया है तो हमें हटाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमारी सेवा समाप्त करना द्वेषपूर्ण अमानवीय है। राजस्थान स्वास्थ्य सहायकों का मिलने वाला वेतन भी बेहद कम है। इतने कम वेतन में हमारा गुजर बसर मुश्किल हो रहा है। कोई केडर न होने के कारण कोविड स्वास्थ्य सहायकों से महीने में 30 दिन 12 से 14 घंटे काम करवाया जा रहा है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।


