
अंग्रेजी माध्यम की विद्यालय खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन






कोलायत। सरकार द्वारा खोली जा रही अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को लेकर उपखण्ड मुख्यालय पर विधालय की मांग जोर पकडऩे लगी है। शुक्रवार को उपखण्ड मुख्यालय के छोटे ब’चों ने उपखण्ड कार्यालय पहुँचकर विद्यालय की मांग को लेकर विरोध किया,इस दौरान ब’चों ने हाथ तख्तियाँ लेकर का सरकार से मुख्यालय पर विद्यालय खोलने की मांग की, और उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह देवल को शिक्षा मंत्री औऱ उ’च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया, ज्ञात रहे कि उ’च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी कोलायत विधायक भी है।


