डिवाइडर बनाने के विरोध में हाइवे पर प्रदर्शन किया

डिवाइडर बनाने के विरोध में हाइवे पर प्रदर्शन किया

बीकानेर. एनएच 11 पर कल्ला पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर बनाने के विरोध में मंगलवार को बसपा के जिला प्रभारी पवन कुमार ओझा के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ओझा ने बताया कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, वो कंपनी को पहले भी डिवाइडर बंद करने की कोशिश की थी, मोहल्लेवासियों की मांग थी कि यहां 20 हजार घरों का मुख्य मार्ग बंद हो जाता है। इनमें रंगा कॉलोनी, जालूजी बाडी उनका मुख्य रास्ता बंद हो जाता है। इसके अलावा संपर्क रोड भी प्रशासन द्वारा खाली नहीं करवाया है और प्रशासन इन संपर्क रोड को खाली करवाकर दो। इससे एक से डेढ़ किलोमीटर घूमकर आना पड़ता है। इससे मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर संपर्क रोड खाली करवा दे तो मोहल्लेवासी इन संपर्क रोड का आने-जाने में उपयोग कर सकते है। ओझा ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने इस रास्ते को खुला रखने की मांग है। ओझा ने बताया कि सुबह-सुबह कंपनी के लोगों ने कुछ मजदूरों को यहां लाकर काम करवाना शुरू किया था, लेकिन मोहल्लेवासियों के विरोध के चलते यह काम अभी बंद कर दिया गया है। अगर समय रहते प्रशासन व कंपनी हमारी मांगों को नहीं मानता है तो हाइवे को जाम भी किया जाएगा। इसके लिए मोहल्लेवासी आर-पार की लड़ाई लेने को भी तैयार है। विरोध प्रदर्शन में मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |