
अर्धनग्न प्रदर्शन प्रदर्शन कर मांगा हक






बीकानेर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 के लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तृतीय श्रेणी की प्राथमिकता सूची शीघ्र जारी करने की मांग की। उन्होंने अपने शर्ट उतार दिए एवं मांगों को शीघ्र मानने को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। वहां पर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। अभ्यर्थियों का कहना था कि उनकी वाजिब मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। न तो शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं न ही राज्य सरकार का कोई ध्यान है। अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा।


