
बीकानेर में हनुमानजी के मंदिर को तोड़ा, क्षेत्र में आतंक का माहौल, लोगों में भारी आक्रोश





खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव देराजसर में एक अनजान शख्स तोड़ फोड़ की वारदातों को अंजाम दे रहा है और इससे गांव में आतंक का माहौल है। ग्रामीणों में इसका भारी रोष है और अफवाहों का दौर भी चल रहा है। अब वो कोई एक है या एक से अधिक असामाजिक तत्व है ये जानकारी भी किसी को नहीं है। आज गांव के हरिराम बाबा मंदिर में तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां पिछले कुछ दिनों से लागतात कुछ न कुछ तोडफ़ोड़ की जा रही है। मंदिर के पुजारी काशीराम सारस्वा ने बताया कि मंगलवार को वह मंदिर आया तो मंदिर प्रांगण में बने हनुमानजी मंदिर की दीवार को तोडऩे की कोशिश की गई है। बुधवार को खेजड़ी के नीचे बने प्राचीन मंदिर को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया गया था। गनीमत रही कि प्राचीन देवली (मूर्ति) को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका है। गुरूवार को भी मंदिर की सीढिय़ों को तोडऩे की कोशिश की गई है। रोजाना हो रही इस तोडफ़ोड़ से ग्रामीणों में भारी रोष भर गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सूडसर पुलिस चौकी के कांस्टेबल ने मंदिर में हुई तोडफ़ोड़ को देखा और कागजी कार्रवाई की है परन्तु सेरूणा पुलिस थाने में इस सन्दर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

