[t4b-ticker]

मोखां गाँव के साथ न्याय की मांग , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

मोखां गाँव के साथ न्याय की मांग — भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

कोलायत। मोखां गाँव से जुड़े राजस्व एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के विरोध में आज जयपुर प्रदेश कार्यालय जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन रामरतन मेघवाल, मंडल महामंत्री भाजपा (कोलायत) के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि मोखां गाँव की राजस्व सीमा, जनसंख्या तथा ग्राम पंचायत गठन से संबंधित प्रक्रियाओं में हुए कथित ग़लत तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि मोखां के साथ न्याय हो सके। मेघवाल ने बताया कि नवसृजित राजस्व गांव डंडी के नियमन में गड़बड़ियां ,जिसमे राजस्व जमीन झझू व जनसंख्या मोखां से निकालकर डंडी में जोड़ा गया है जो सरासर ग़लत है। क्षेत्रीय ग्रामीण लंबे समय से इस मुद्दे पर पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं और कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायतें भी दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से अनुरोध किया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हुए निर्णयों की निष्पक्ष जांच कर मोखां के ग्रामीणों को राहत दिलाई जाए। प्रतिनिधि मंडल में रामकिशन सियाग, श्यामदास रामावत, सोहन कडेला व पुनमचन्द इत्यादि साथ थे।

Join Whatsapp