
बीएलओ के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग






बीकानेर. बीएलओ के साथ मारपीट का मामला अब गरर्मांने लगा है। बीएलओ सुपरवाइजर ने आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बी एल ओ के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। बीएलओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में कल आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवाने का कार्यक्रम चल रहा है। इसी के तहत बीएलओ धर्मेंद्र चौहान के साथ रामपुरा में मारपीट की गई। इस संबंध में लालगढ़ चौकी में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है, लेकिन आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं हमारी मांग है कि इस मामले में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करें अन्यथा समस्त बीएलओ सुपरवाइजर कार्य बहिष्कार कर देंगे।


