
गौशाला संचालकों पर हमला कर मारपीट करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग






गौशाला संचालकों पर हमला कर मारपीट करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना गांव स्थित वीर तेजा गौशाला में हुई तोडफ़ोड़ व मारपीट के प्रकरण में आरोपियों केखिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। गौशाला संघ बीकानेर के बैनर तले क्षेत्र के गौसेवक, गौशाला संचालक व ग्रामीण एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हमारी एक गौशाला कल्याणसर पुराना ग्राम में पिछले 4 वर्ष से स्वयं की भूमि संचालित की जा रही है। इस गौशाला की भूमि पर अतिक्रमण करने के आशय से कुछ अतिक्रमियों ने गत 9 जुलाई को रात्रि में गौशाला के कर्मचारीयों, गोवंश व गौशाला संचालकों पर हमला कर दिया और गौशाला के पिलर, तारबंदी अन्य सामान को खुर्द-बुर्द कर दिया।गौशाला में तोडफ़ोड़ की और गौशाला के 50 गौवंश को इधर-उधर कर दिया। इस सम्बंध में 10 जुलाई को पुलिस थाने में मामलाभी दर्ज करवाया गया है। इसलिए इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर अपराधियों को तुरंत प्रभाव से पाबंद करें। ताकि गौशाला का संचालन निर्बाध रूप से किया जा सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराणा, तहसील अध्यक्ष मालाराम सारस्वत, गौ सेवासंघ उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, विमल भाटी, विक्रम सिंह सतासर, जगदीश राजपुरोहित, सुरेश जोशी, गणेश राजपुरोहित, रणजीत देराजश्री, बाबूलाल जोशी धनेरू, भागीरथ रेवाड़, जस्सूनाथ सिद्ध सहित गौसेवक मौजूद रहे।


