
जिला कलेक्टर नमित मेहता को निलंबित करने की मांग, देखे वीडियों






बीकानेर। बीकानेर जिला कलक्टर नमित मेहता को निलंबित करने की मांग को लेकर सोमवार को महिला उत्थान समिति बीकानेर के अध्यक्ष आशा पारीक व सचिव शांति सचिव के नेतृत्व में महिलाओं ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है जिसमें बताया गया है बीकानेर जिले के वर्तमान जिला कलेक्टर नमित मेहत महिला उत्पीडऩ की शिकायत हो रखी जिनमें विरुद्ध महिला उत्पीडऩ की शिकायत भारत सरकार का हो रखी है लेकिन मेहता अपने रसूख का प्रयोग करते हुए आज दिनांक तक इस पर कार्यवाही नहीं होने दी है।
https://youtu.be/qf4rWvta0nY
समिति ने बताया कि जिला कलक्टर का पद एक सम्मानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं अर्धन्यायकि अधिकारी का पद होता है जो कि एक गरिमामय पद है और उस पद पर बैठा व्यक्ति अगर महिला उत्पीडऩ जैसे गंभीर आरोप लगे है। जिसकी जांच भी आज तक नहीं होना शर्मसार करना वाला मामला है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ तुरंत जांच करके पद से निलंबित करना चाहिए। जिससे की महिलाओं में भय व असुरक्षा का भाव पैदा न हो।


