पदानवत करने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग

पदानवत करने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से जिलाशिक्षा अधिकारी के कनिष्ठ और वरिष्ठ सदस्यों को पदावनत करने के 24 दिस.2019 को जारी आदेश को प्रतिहारित करने की मांग की। संघ ने संभागाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा कि शिक्षा विभाग ने 2013 और 2015 में सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नति पाने वालों में वरिष्ठता की अनदेखी कर पदोन्नती पाने वाले कनिष्ठ लिपिकों को पदनवत करने के आदेश थे। लेकिन विभाग ने 1990,91 से दैनिक वेतन भोगी कार्मिको को भी आदेश के तहत पदावनत करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। जो कि अन्यायपूर्ण है। एवं इससे प्रभावति नहीं होते। ज्ञापन में ऐसे पांच कार्मिकों का उदाहरण भी दिया गया एवं इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

Join Whatsapp 26