निविदा कर्मियों को नियमित करने की उठने लगी मांग, गहलोत को लिखा पत्र





बीकानेर। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राजकीय अस्पतालों व नर्सिंग महाविद्यालय में निविदा आधार पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों व नर्सिंग ट्यूटर्स को नियमित करने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता जावेद खान ने जिला कलेक्टर मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन लिखा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं पर राजस्थान भी इस महामारी के प्रकोप से अछूता नहीं है। आज पूरे प्रदेश में डॉक्टर्स के साथ-साथ प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ठेके (निविदा) पर कार्यरत सभी नर्सिंगकर्मी व नर्सिंग ट्यूटर्स भी संकट की इस घड़ी में इस महामारी से निपटने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की पालना में लगातार राउण्ड द क्लॉक अपनी ड्यूटी दे रहे है, जबकि इन नर्सिंगकर्मियों व नर्सिंग ट्यूटर्स को इनकी प्लेसमेंट एजेंसी (ठेकेदार फर्म) की ओर से इन्हें न्यूनतम मजदूरी के अतिरिक्त बीमा अथवा अन्य कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है, अपितु निविदा पर कार्यरत इन वास्तविक कोरोना वॉरियर्स को कहीं-कहीं तो प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि यूटीबी/संविदा पर कार्यरत नर्सिंगकर्मियों एवं नर्सिंग ट्यूटर्स को तो नियमित किया जाए और प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से निविदा पर कार्यरत सभी नर्सिंगकर्मियों व राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों में कार्यरत्त नर्सिंग ट्यूटर्स को यूटीबी/संविदा के आधार पर लगाया जाए जिससे इन वास्तविक कोरोना वॉरियर्स को उचित सम्मान मिल सके एवं इस महामारी से लडऩे हेतु राज्य सरकार को भी नर्सिंगकर्मियों की कमी महसूस न हो।

