
30 से 35 वर्षों से कार्यरत संविदा कार्मिकों को नियमित करने की मांग, शिक्षा निदेशक को सौंपा मांग पत्र







खुलासा न्यूज, बीकानेर। कनिष्ठ शिक्षक, सहायक शिक्षक, पाठशाला सहायक, शिक्षा सहायक को नियमित पद पर नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग को लेकर राजस्थान कनिष्ठ शिक्षक/सहायक शिक्षक संघ भाटी (राज.) ने शिक्षा निदेशक को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बताया कि …2022 के नियम 20 में सृजित पदों को नियमित पदों में परिवर्तित कराने एवं उन पदों पर नियुक्ति हेतु वित्त विभाग द्वारा एसओपी एवं प्रक्रियात्मक दिशा निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में संविदा पदों की नियमित पदों में परिवर्तित किये जाने एवं उन पदों पर नियक्ति निर्धारित समय में किये जाने के निर्देश दिये गए थे, लेकिन आज दिनांक तक नियुक्तियां प्राप्त नहीं हो पाई है। अब मांग है कि वर्तमान सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर 30 से 35 वर्षों से कार्यरत संविदा कार्मिकों को नियमित कर नवजीवन प्रदान किया जाए।


