
571 संविदा होम्योपैथिक चिकित्सकों को नियमित करने की मांग





बीकानेर. राजस्थान संविदा होम्योपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमण्डल ने रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में होम्योपैथी चिकित्सा विभाग की ओर से भेजे गए 656 पदों के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 571 संविदा होम्योपैथिक चिकित्सकों को नियमित करने की मांग की। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि ये चिकित्सक पिछले दो महीनों से आयुष भवन के आगे धरने पर बैठे हुए है। सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |