Gold Silver

युवक की मौत के मामले में दोषी ट्रोमा के कर्मचारियों व महाराजा सिटी स्कैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग, देखें वीडियो


खुलासा न्यूज, बीकानेर।
बीकानेर में दो दिन पहले हुए एक्सीडेंट में घायल युवक की महाराजा सिटी स्कैन के द्वारा बिना आधार कार्ड के सीटी स्कैन करने से मना कर दिया था। 30 मिनट से ज्यादा समय तक परिजन बार-बार सीटी स्कैन की मांग करते रहे, लेकिन उन्होंने नहीं की। इस वजह से जांगलू निवासी मूल सिंह की मौत हो गई थी। मामले में आज मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ व मृतक के परिजनों की तरफ से बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ट्रॉमा सेंटर के दोषी कर्मचारियों व महाराजा सिटी स्कैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की व मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस मौके पर मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक उषा कंवर, करण सिंह, भगवती स्वामी, विमला स्वामी, सीमा पारीक, मोनिका, मिथिलेश, मीनाक्षी, सोहनलाल, मेहश स्वामी, दिनेश दिवाकर,भजनलाल चौधरी, सुनील सैन,मुरेंद्र सिंह, भवानी सिंह, लक्ष्यराज सिंह, मनोहर सिंह, गिरवर सिंह, रणवीर सिंह, रामपाल कूकणा आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26