
129 आरडी गोडू में सरकारी स्कूल खोलने की मांग






बज्जू खुलासा न्यूज तिलाराम.बज्जू सीमावर्ती क्षेत्र में एक बंद सरकारी भवन में निजी स्कूल बंद कर सरकारी स्कूल खोलने की मांग की। आरएलपी प्रदेश मंत्री डॉ सुरेश बिश्नोई ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर से की। उन्होंने बताया कि बरसलपुर ब्रांच की 129 आरडी गोडू क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले 10 साल से बंद है इस भवन में एक निजी स्कूल का संचालन हो रहा है। बिश्नोई ने बताया कि सरकारी स्कूल होने पर ग्रामीणों व बच्चों को फायदा होगा बच्चों को निशुल्क शिक्षा का अधिकार मिलेगा।


