Gold Silver

बीकानेर के नोखा को जिला बनाने की मांग, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में बजट सत्र के दौरान 19 नए जिले बनाने की घोषणा हुई। जिसके बाद प्रदेश के अनेक जगहों इसका विरोध और स्वागत हुआ। एक बार फिर कुछ नए जिलों की घोषणा की सुगबुगाहट चल रही है। इसी बीच बीकानेर में भी नोखा को जिला बनाने की मांग फिर से शुरू हो गयी है। इस सम्बंध में स्थानीय विधायक बिहारीलाल विश्रोई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि नोखा की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जिला बननो की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। विधायक ने लिखा की नोखा के कई गांव बीकानेर से 110 किलोमीटर की दूरी पर है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को प्रशासनिक,शैक्षणि,चिकित्सा सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। विधायक ने लिखा कि नोखा में जिला स्तर का अस्पताल,जिला परिवहन कार्यालय,सहायक निदेशक कृषि कार्यालय,उपखंड कार्यालय,रिको औद्योगिक क्षेत्र,एशिया की सबसे बड़ी मौठ मंडी,कृषि मंडी,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजकीय कन्या महाविद्यालय संचालित है। नोखा की रेल सेवा भी महानगरों से सीधी जुडी है साथ ही नोखा तहसील में तीन थाने है। विधायक ने लिखा की जसरासर तहसील,पांचू उप तहसील मुख्यालय है ऐसें नोखा को जिला बनाया जाए।

Join Whatsapp 26