
खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में रखने की मांग, किसानों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान सरकार के द्वारा अनूपगढ़ को जिला बनाया गया है मगर खाजूवाला में एक पक्ष के द्वारा खाजूवाला को बीकानेर में ही रखने की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष के द्वारा खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में ही रखने की मांग की जा रही है। इसी मांग को लेकर आज खाजूवाला के काफी लोग अनूपगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में ही रखने की मांग की है।
नव संगठित किसान मोर्चा के साहब सिंह ने बताया कि खाजूवाला विधायक और कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल द्वारा पिछले दिनों खाजूवाला और छत्रगढ़ तहसील को पुन: बीकानेर जिले में रखने के लिए बयान दिया गया था। तहसील के किसानों द्वारा वाहन रैली निकालकर खाजूवाला को अनूपगढ़ में रखने की मांग की गई थी। उस समय खाजूवाला को बीकानेर जिले में रखने की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं में कुछ व्यापारियों व असामाजिक तत्वों द्वारा किसानों को काले झंडे दिखाए गए तथा किसानों को अपमानित किया गया,जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।
किसान नेताओं ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र के किसान अनूपगढ़ जिले में शामिल होने पर सहमत है मगर भाजपा कार्यकर्ता सरकार का विरोध कर रहे हैं और जबरदस्ती का खाजूवाला बाजार बंद करवाने में किसानों के साथ अभद्रता कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा किसानों को काले झंडे दिखाकर किसानों को अपमानित किया गया है जिसके बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई है। आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नव संगठित किसान मोर्चा ने मांग की है कि जिन लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।


