जिंसों व चीनी पर बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 30 सित.करने की मांग - Khulasa Online जिंसों व चीनी पर बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 30 सित.करने की मांग - Khulasa Online

जिंसों व चीनी पर बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 30 सित.करने की मांग

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू एवं बीकानेर दाल मिल्स एसोशियेशन के अध्यक्ष नरसिंहदास मिमाणी ने निदेशक कृषि विपणन जयपुर ताराचंद मीणा को कृषि प्रसंस्करण प्रयोजनार्थ राज्य के बाहर से आयातित कृषि जिंसों व चीनी पर बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना की तिथि 30 जून 2020 से तीन माह बढाकर 30 सित.2020 तक करने बाबत ई मेल द्वारा पत्र भिजवाया द्य पत्र में बताया गया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जारी ष्बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2020 रखी गई है जो कि व्यापारीध्उद्यमी के लिए काफी कम है। क्योंकि इस वक्त राज्य की कृषि आधारित उद्योग भयंकर मंदी की मार से जूझ रहे हैं और वर्तमान में पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण ट्रेड एवं इंडस्ट्री उद्योगों पर कोढ़ में खाज का काम कर रही है और इससे अधिकतर कृषि आधारित उद्योग बंद होने के कगार पर आ गए हैं द्य कोरोना की जटिल समस्या के कारण अधिकतर कर्मचारी भी अनुपस्थित रहते हैं जिससे इस विषय के लिए आवेदन किया जाना संभव नहीं है। ऐसे समय में राज्य सरकार द्वारा अल्प समय देते हुए ऐसी योजना को जारी कर पूर्व में मंदी की मार झेल रहे उद्योगों के अस्तित्व पर तलवार लटका दी है द्य देश में फ़ैल रहे कोरोना वायरस के दंश एवं उद्योगों में आई भारी मंदी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2020 से तीन माह बढाकर 30 सित. तक के लिए बढाया जाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26