
फौजी रामस्वरुप को शहीद का दर्ज देने की मांग : 24 घंटे से अधिक समय से हाइवे पर डटे हुए हैं ग्रामीण, सांसद बेनीवाल के बीकानेर आने की संभावना





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जम्मू-कश्मीर में गोली लगने से पांचू के जवान रामस्वरुप कस्वां की मौत के मामले में शहीद का दर्जा देने तथा सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर पिछले 24 घंटों से अधिक समय से ग्रामीण व परिवारजन हाइवे पर डटे हुए है। इस बीच प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कई दफा की वार्ताएं हुई, लेकिन अभी तक एक भी वार्ता नतीजे पर नहीं पहुंची। ऐसे में ग्रामीण फिलहाल धरने पर डटे हुए है। बताया जा रहा है कि इस धरने पर कल नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंच सकते हैं, इसको लेकर उन्होंने अपने ऑफिशियली एक्स हैंडल पर जानकारी भी साझा की है। वहीं, भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशिलता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने का आग्रह किया है। वहीं, नोखा के पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने व कस्वां को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग रखी। इसके अलावा शुक्रवार को धरने पर नोखा विधायक सुशीला डूडी भी पहुंची, इसके अलावा डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष विजयपाल बेनीवाल पहुंचे। कांग्रेस के युवा नेता शिवलाल गोदारा ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के बीच कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन अधिकारी मामला अपने कार्य क्षेत्र में नहीं होने की बात कह रहे है। उन्होंने कहा कि शनिवार को धरने को और उग्र किया जाएगा। जिसमें आसपास के गांवों के लोगों को धरने पर पहुंचने की अपील की है।


