Gold Silver

बेरोजगार योग शिक्षकों को रोजगार देने की मांग, पोस्टकार्ड व ज्ञापन देने का अभियान चलाया

श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश में दस दिवसीय पोस्ट कार्ड व ज्ञापन अभियान चलाया गया। इन ज्ञापन में योग शिक्षकों ने प्रदेश में बेरोजगार बैठे लाखों योग शिक्षकों को रोजगार देने की बात कही है। उन्होंने योग को चिकित्सा, स्वास्थ्य व खेल आदि विभागों में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस अभियान में प्रदेश के योग शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टरए सांसदए विधायक व उपखण्ड अधिकारी को पोस्ट कार्ड व ज्ञापन सौंपे। अभियान में पूरे प्रदेश से करीब 11 हजार पोस्ट कार्ड 246 ज्ञापन सौंपे गए। समिति के संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा ने कहा कि योग शिक्षकों की इस जायज मांगों को अगर नजर अंदाज किया गया तो सरकार को एक बड़े आंदोलन को झेलना पड़ेगा। कालवा ने कहा कि अगर जल्द सरकार योग को सभी विभागों में लागू करती है तो निरोगी राजस्थान का सपना साकार होने के साथ प्रदेशवासियों की 50 प्रतिशत समस्या का निवारण हो सकता है।

Join Whatsapp 26