सरे नथानिया गोचर पर कब्जा मुक्त करने की मांग, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

सरे नथानिया गोचर पर कब्जा मुक्त करने की मांग, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

सरे नथानिया गोचर पर कब्जा मुक्त करने की मांग, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
बीकानेर । शहर के जैसलमेर हाइवे बीकानेर विश्वविद्यालय से करीब 500 मीटर पर दूर स्थित सूरदासाणी पुरोहित के पूर्वज स्याउ बाबा का करीब 400 वर्षों से अधिक पुराना मंदिर है ये स्थान गोचर के भू भाग पर तारबंदी करके गोचर के बड़े भूभाग पर नियम के विरुद्ध स्थाई निर्माण करवाया जा गया है। श्री स्याऊ बाबा नवयुवक मण्डल सेवा समिति द्वारा इस ऐतिहासिक सामाजिक धरोहर को बचाने के लिए और गोचर भूमि पर अनाधिकृत निर्माण हटवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में भी कब्जेधारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया मगर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । इसको लेकर आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 वार मंगलवार को जिला कलेक्टर नम्रता, एसडीएम महिमा को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन ने कार्यवाही को लेकर ठोस आश्वाशन दिया है। संगठन ने जिला प्रशासन को समस्या से अवगत करवाते हुए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है, अगर सात दिन में जिला प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं करता है तो संगठन के सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे अनिश्चित कालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान एडवोकेट बृजमोहन, पंडित मुनेश, पंडित मिलन, रमेश पुरोहित, गिरधारी सुरा, कैलाश पुरोहित, पंडित गौरीशंकर, राजा बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |