
प्राइवेट स्कूलों के इस एकाधिकार को समाप्त करने की मांग, संभागीय आयुक्ता को लिखा पत्र






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीबीएसई व अन्य सभी निजी स्कूलों के पुस्तक खरीद के मामले में मनमर्जी और एकाधिकार को समाप्त करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने संभागीय आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में बताया गया है कि सभी सीबीएसई व अन्य प्राइवेट स्कूलों की पुस्तकें स्कूल की मर्जी से एक ही दुकान में मिलती है। जबकि सरकारी आदेश यह कहता है कि स्कूलों की पुस्तकों की लिस्ट पब्लिकेशन सहित दो माह पूर्व अपने स्कूल की अधिकृत वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर चिस्पा किया जाए जिससे अभिभावक पुस्तकें किसी भी दुकान से ले खरीद सके। बुक्स की लिस्ट ओपन होने से सभी पुस्तक विक्रेता पुस्तकों को विक्रय करेंगे। जिससे अभिभावकों को पुस्तकें खरीदे में अधिकतम छूट मिल सकेगी। ऐेसे में सख्त कार्रवाई करते हुए इस मनमर्जी और एकाधिकार को समाप्त किया जाए, जिससे बीकानेर की जनता आभारी रहेगी।


