हत्या के केस में जांच अधिकारी बदलने की मांग, पीडि़त पक्ष बोला- हत्या को एक्सीडेंट मान रही पुलिस

हत्या के केस में जांच अधिकारी बदलने की मांग, पीडि़त पक्ष बोला- हत्या को एक्सीडेंट मान रही पुलिस

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ के टाउन थाने में हत्या और एसी-एसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज मुकदमे में पीडि़त ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। इसको लेकर पीडि़त पक्ष के लोगों ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। पीडि़त ने कहा कि जांच अधिकारी और पुलिस एफआईआर को सड़क दुर्घटना मान रही है, जबकि उसके भाई का मर्डर किया गया है। ऐसे में उनको इस जांच अधिकारी से किसी प्रकार से न्याय की उम्मीद नहीं है।

सोनू पुत्र पप्पूराम नायक निवासी अंबेडकर कॉलोनी ने बताया कि 19 दिसंबर 2022 को उसका भाई दीपक (27) भद्रकाली मंदिर में अपने दोस्तों के साथ धोक लगाने गया था। यहां मंदिर के पास विक्की, रमजान, कालू भाट, विशाल, विशाल के भाई और 1 अन्य युवक ने उसके भाई के साथ गंडासी और लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट में उसके भाई के सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच एसी-एसटी सेल सीओ अरुण कुमार कर रहे हैं।

सोनू के अनुसार आरोपी आर्थिक व राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति है। जांच अधिकारी की ओर से एफआईआर में बताए गए सही तथ्यों पर जांच नहीं कर मामले को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। उसके भाई का मर्डर किया गया है, जबकि पुलिस इसको सड़क दुर्घटना मान रही है। ऐसे में उनको जांच अधिकारी से किसी प्रकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने टाउन पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |