Gold Silver

हत्या के मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग, सीओ पर लगाए गंभीर आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में जांच अधिकारी सीओ पर गंभीर आरोप लगाए गए है। मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां पुंदलसर निवासी केशरीचंद पुत्र रामेश्वरलाल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मेरे भाई संतोष कुमार के साथ 19 अक्टूबर को पुंदलसर निवासी दुर्गाराम, भंवरलाल, राजूराम, मघाराम, हंसराज ने लाठी व सरियों से मारपीट की, जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। जिसकी एफआईआर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवायी गई, जिसकी जांच सीओ निकेत पारीक द्वारा की जा रही है। आरोप है कि सीओ ने आरोपियों के साथ सांठ-गांठ करके अपने ऑफिस में आरोपियों के परिवार व रिश्तेदारों व राजनैतिक रसूखदारों के साथ मिलकर बड़ी रकम ली और आरोपियों को आठ दिन अपने ऑफिस में रखकर वापस छोड़ दिया। केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि सीओ द्वारा पीडि़त परिवार को सही जानकारी नहीं देकर बार-बार गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में प्रकरण की जांच सीओ से बदलकर अन्य किसी अधिकारी को दी जाए, ताकि मामले में निष्पक्ष जांच हो सके।

Join Whatsapp 26