
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग,महिला बैठी आमरण अनशन पर






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
बीकानेर। युवक की हत्या के मामले में मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जिसके बाद आज गुरूवार को महिला ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज से आमरण अनशन और धरना शुरू किया है। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर गांव की है। जहां मतदान के दिन 25 नवंबर को महेन्द्र सारण के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट में घायल हुए महेन्द्र सारण की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। अब परिजनों का आरोप है कि घटना वक्त हमने मोर्चरी के बाहर धरना दिया, उस दौरान पुलिस ने प्रशासन ने यह आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाया कि जल्दी ही सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और पुलिस प्रशासन आपकी पूरी मदद करेगा।
इस आश्वासन के बाद हमने धरना समाप्त कर दिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन आज भी कुछ मुल्जिम बाहर घूम रहे है जो आये दिन हमें धमकियां देते है कि हम तो ऐसे ही मरे हुए है एक-दो को और मारकर जेल जाएंगे। परिजनों ने बताया कि इस मामले में बाहर घूम रहे मुल्जिमों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। जबकि एक मुल्जिम का बकायादा वीडियो फुटैज, कॉल डिटेल निकलवाकर पुलिस को दे दी। फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही।


