
वार्ड नंबर 53 में राहत सामग्री की मांग






बीकानेर। सांसद अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी से वार्ड नंबर 53 में राहत सामग्री पहुंचाने की मांग करते हुए जिला सचिव शहर कांग्रेस कमेटी अब्दुल रहमान लोदरा और वार्ड पार्षद शहजाद खान भुट्टो ने वार्ड वासियों की सुध लेने की बात कही तथा सभी एपीएल लोगों को कोरोनावायरस को लेकर लोक डाउन के चलते सभी को राशन की व्यवस्था करने की मांग की तथा इस नॉक डाउन में वार्ड वासियों से निवेदन किया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित कर रहे हैं। इंडियन यूथ पावर के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ भुट्टो ने कहा की प्रदेश सरकार जैसे चिंतित है, उसी प्रकार जिले में विधानसभा के विधायक और सांसद का भी फर्ज बनता है । पूर्व पार्षद जोगेन्द्र जोईया ने कहा कि सांसद और क्षेत्र के विधायक से मांग करते है कि संकट के समय वार्ड में राहत सामग्री दे बेहद गरीब तबके और लोक डाउन की वजह से लोग परेशानी में है उन्हें राहत पहुंचा ने की मांग की ।


