सोलर बिजली का भुगतान दिलाने की मांग, सीएम व डॉ. कल्ला को दिया पत्र

सोलर बिजली का भुगतान दिलाने की मांग, सीएम व डॉ. कल्ला को दिया पत्र

बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेरिया  ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी के कारण पूरे भारतवर्ष में जारी लोकडाउन के कारण बंद पड़ी सोलर आधारित औद्योगिक इकाइयों द्वारा उत्पन्न किये जाने वाली बिजली का भुगतान दिलवाने बाबत पत्र भिजवाया। लोकडाउन के हालातों में उद्यमी एवं व्यापारी तन मन धन से केंद्र एवं राज्य सरकार की इस आपातकालीन समय में हरसम्भव मदद करने में जुटा है और केंद्र तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार इकाई बंद होने के बाद भी श्रमिकों को उनकी तनख्वाह और दैनिक जरूरतों के सामानों को मुहैया करवाया जा रहा है। इन परिस्थितियों में राज्य सरकार को भी बंद पड़ी सोलर आधारित इकाइयों की ओर ध्यान देते हुए इकाई द्वारा सोलर द्वारा उत्पन्न कुल बिजली का 25 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा घोषित लोकडाऊन की अवधि तक भुगतान सरकार की टेरिफ रेट के हिसाब से किया जाना चाहिए ताकि उद्यमी व व्यापारी को भी राहत मिल सके।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |