धोलेरा गांव में अलग से नई पंचायत का परिसीमन करने की मांग, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

धोलेरा गांव में अलग से नई पंचायत का परिसीमन करने की मांग, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री लक्ष्मणराम गुरिया के नेतृत्व में आज धोलेरा ग्राम वासियों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कि ग्राम घोलेरा लम्बे समय से कालासर पंचायत से जुड़ा हुआ है, जबकि घोलेरो से कालासर की दुरी 15 कि.मी. से ज्यादा है और ग्राम पंचायत जाने में ग्रामवासियों को बहुत अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। धोलेरा गांव में सीनियर सैकण्डरी विधालय है, पटवार मण्डल है, उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य भी चालू है। सन् 2011 की जनगणना के अनुसार गांव धोलेरा की जनसंख्या करीब 2600 है। गांव धोलेरा नम्बर 1 को परिसीमन आदेश के अनुसार हमारे गांव में अलग से नई पंचायत का परिसीमन किया जाये। इस दौरान गजे सिंह राठौड़, मघाराम , गिरधारीराम गुरिया, नथू सिंह, कानसिंह, प्रकाशचंद्र, मगसिंह, बिर्मसिंह , कुम्भाराम, गुमान सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |