
एक ओर ट्यूबवेल का निर्माण करवाने की मांग





श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी). गांव लिखमीसर दिखणादा के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक गिरधारीलाल महिया से सूडसर में मुलाकात की। ग्रामीणों ने गांव में एक ट्यूबवेल का निर्माण करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए गांव की आबादी को देखते हुए एक ओर ट्यूबवेल का निर्माण करवाने की मांग की। विधायक ने ग्रामीणों को शीघ्र ट्यूबवेल निर्माण करवाने की सहमति जताई। इस दौरान राजकुमार डेलू, सहीराम भादू, रामप्रताप डेलू, दानदास स्वामी, उदाराम मेघवाल, हरिसिंह राजपूत, जेठाराम डेलू, रामनारायण स्वामी, बाबूलाल गवारिया, खिराजराम मेघवाल, अन्नाराम मेघवाल, विशाल गवारिया, छोगाराम मेघवाल, शंकरदास स्वामी, किशनलाल लुहार, हुकमाराम, आसूराम, मदनलाल गिवारिया, विक्रमसिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |