
बंद पड़े ट्यूबवेल को चालू करवाने की मांग, अधिकारियों ने आश्वासन दिया





बीकानेर. कैलाशपूरी में लम्बे समय से ट्यूबवैल बंद पड़ा है। पहले इस ट्यूबवैल से कैलाशपुरी व गांधी कॉलोनी में पानी आता था। क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से इसको चालू करवाने की मांग की जा रही है। इस संदर्भ में सोमवार को शिवदल के जिला प्रमुख लोकेन्द्र सिंह शेखावत व अन्य लोगों ने जलदाय विभाग के एईएन पुलकित शर्मा से मिलकर ज्ञापन दिया। एईएन शर्मा ने क्षेत्रवासियों को 15 से 20 दिनों में ट्यूबवैल चालू करवाने का आश्वासन दिया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि ट्यूबवैल चालू होने से करीब 1500 घरों में जल की आपूर्ति की जा सकती है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



