
शास्त्री नगर में खुले नाले को बंद करवाने की मांग






बीकानेर. शास्त्री नगर रेजिडेन्ट्स सोसायटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला कलक्टर व नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शास्त्री नगर में बड़े खुले नाले को बंद करवाने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि शास्त्री नगर में बड़ा खुला नाला होने के कारण बीमारियों व वायु प्रदूषण व मानव के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है। इस नाले को पीबीएम अस्पताल तक बंद कर दिया गया था, लेकिन आगे आदर्श कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, खान कॉलोनी, शास्त्री नगर होते हुए नागणेची मंदिर तक यह नाला खुला ही है। इस नाले से शास्त्री नगर के क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस दौरान सुरेश गुप्ता, रूस्तम अली, अशोक, संजय व रविन्द्र स्वामी उपस्थित थे।


