Gold Silver

हत्या के मामले में सीबीआई जाँच करवाने की माँग , बीकानेर बार एसोसिएशन का समर्थन करने का किया निर्णय

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । नोखा बार एसोसिएशन की बैठक नोखा बार परिसर में हुई। जिसमें सुभाष मेहरा सहायक न्यायिक कर्मचारी की हत्या को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की मांगों के लिए समर्थन करने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में कार्य स्थगन रखा और एसीजेएम, एमजेएम, एडीजे और एसडीएम के नाम पत्र सौंपा। इसमें सहायक न्यायिक कर्मचारी की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई।

साथ ही बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच खोलने की मांग को लेकर बीकानेर बार एसोसिएशन का समर्थन करने का निर्णय लिया। इसके लिए नोखा बार एसोसिएशन हर माह की 17 तारीख को नोखा के न्यायालयों में कार्य स्थगित रखेगी। बैठक में नोखा बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड मांगेराम डूडी, राजेश पंचारिया, अनोप सिंह राठौड़, मनोज भार्गव, चुन्नीलाल बरोड़, हनुमान, रामप्रताप बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, विष्णु पूनिया, सिलाराम, सुनील पूनिया, राजाराम, रामनिवास, विजयप्रताप सिंह, दीपक गौड़ सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26