उठने लगी नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग, 67 छात्रों के पूरे 720 नंबर पर उठे सवाल

उठने लगी नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग, 67 छात्रों के पूरे 720 नंबर पर उठे सवाल

उठने लगी नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग, 67 छात्रों के पूरे 720 नंबर पर उठे सवाल

खुलासा न्यूज़। नीट यूजी 2024 के परिणाम में खामियों पर एनटीए की ओर से दो बार स्पष्टीकरण देने के बावजूद कोटा समेत देशभर में नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। कोटा में न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्यों व नीट परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन देकर परीक्षा निरस्त करने की मांग उठाई। महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि एनटीए की ओर से 5 मई को नीट यूजी 2024 परीक्षा आयोजित की गई थी, उसका पेपर 4 मई को रात को लीक हो गया और काफी लोगों के पास इसकी प्रतिलिपि है। उसके बाद इस पेपर का रिजल्ट जारी किया गया।

उधर, एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी की ओर से जारी स्पष्टीकरण के अनुसार 1563 विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न होने से नष्ट हुए समय को कंपेनसेट करने के लिए कंपेनसेटरी मार्क्स जारी किए गए। इन्हीं कंपेनसेटरी मार्क्स के कारण 6 अतिरिक्त विद्यार्थियों को परफेक्ट स्कोर 720/720 प्राप्त हुआ। प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर 13373 आपत्तियां दर्ज की गई।

नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने कहा कि अगर समिति को लगता है कि दोबारा परीक्षा होनी चाहिए, तो हम इसका आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कमेटी की बैठक हुई और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी डिटेल्स देखी जिसमें  पता चला कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर समय की बर्बादी हुई ऐसे में मुआवजा देते गुए कुछ छात्रों के अंक बढ़ा दिए गए.

बता दें कि नीट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार आरोप लगा रहे है कि परिणाम में कुछ गड़बड़झाला हुआ है. परीक्षा परिणाम में 67 विद्यार्थियों के 720 में से 720 नंबर आने पर मामला संदिग्ध हो गया है. ऐसे में इसके बाद से ही इसको लेकर विरोध किया जा रहा है. मेडिकल की पढ़ाई करने वाले शिक्षकों ने इसका सही परिणाम जारी करने की मांग उठाई है.

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |