Gold Silver

दवा दुकानों पर सरेआम बिकने वाली नशे की दवाईयों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

दवा दुकानों पर सरेआम बिकने वाली नशे की दवाईयों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
बीकानेर। भाजपा पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी देवेन्द्र कुमार केदावत से मिला और उन्हें दवा दुकानों पर सरेआम बिक रहे नशे की दवाइयों पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई। भाजपा नेता श्यामसिंह हाड़ला ने बताया कि दवा दुकानों पर नशे से संबंधित दवाइया प्रतिबंधित होने के बावजूद बेची जा रही हैं, जिस पर रोकथाम जरूरी है। नशीली दवाओं और प्रतिबंधित दवाओं के आसानी से मिलने के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। स्टेडियम, खंडर नुमा कमरों, और सुनसान जगहों पर इस तरह की दवाओं की सामग्री मिल रही। युवा दवाओं का उपयोग नशे के रूप में कर आदी हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सप्ताहभर में नशे की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाएं और बेचने वालों के खिलाफ सत कार्रवाई करें अन्यथा आमजन के साथ मिलकर घेराव करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद प्रदीप उपाध्याय, पार्षद नंद किशोर गहलोत, पार्षद अनूप गहलोत ,पार्षद विनोद धवल, पार्षद रामदयाल पंचारिया,पार्षद भंवर लाल साहू, पार्षद मनोज नायक, पार्षद दुलीचंद सेवग,पार्षद माणक लाल , सुमित शर्मा,दीपक गहलोत आदि मौजूद शामिल थे।

Join Whatsapp 26